Home देश सस्ते में घर खरीदने का बढ़िया मौका, 10 साल में सबसे सस्ता...

सस्ते में घर खरीदने का बढ़िया मौका, 10 साल में सबसे सस्ता हो गया इंटरेस्ट रेट, चेक करें अन्य छूट समेत बैंकों की दरें.

0

अगर आप घर खरीदने (Home buyers) का सपना देख रहे हैं अभी इसे पूरा करने का सबसे शानदार मौका है. त्योहारी सीजन से पहले देश के सबसे बड़े बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से लेकर होम बिल्डर्स (Home builders) जबरदस्त छूट की पेशकश कर रहे हैं. बढ़ती मांगों को देखते हुए इस समय बैंकों ने होम पर की ब्याज दरें (Home loan interest rate) घटा दी है. आपको बता दें कि वर्तमान में होम लोन (cheapest home loan) की ब्याज दरें 10 साल के निचले स्तर पर है. ऐसे में आपको घर खरीदना सस्ता पड़ेगा.

भारतीय स्टेट बैंक, PNB, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड सहित संस्थानों ने होम लोन की दरों को 15-60 आधार अंकों से घटाकर 6.5% के बीच कर दिया है. बता दें कि 6.7% ब्याज एक दशक में सबसे निचला स्तर है.

प्राॅपर्टी बिल्डर्स दे रहे हैं भारी छूट
सिर्फ बैंक ही नहीं ग्राहकों को प्राॅपर्टी बिल्डर्स की तरफ से भी शानदार आॅफर्स दिए जा रहे हैं. बिल्डर्स घर खरीदारों के लिए छूट और उपहार की पेशकश कर रहे हैं. त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद के साथ बिल्डर्स ग्राहकों के लिए लुभावने आॅफर्स पेश कर रहे हैं. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के पास एक बड़ी अरब बिक्री के हिस्से के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक की छूट है.
संपत्ति अनुसंधान फर्म जोन्स लैंग के मुख्य अर्थशास्त्री और शोध प्रमुख सामंतक दास के अनुसार, स्थिर घरेलू कीमतों और त्योहारों के मौसम से भरे बाजार को देखते हुए होम लोन की ब्याज दरों में कटौती का फैसला आवासीय बिक्री को प्रोत्साहन देगी.