Home देश न्यूजीलैंड का नाम बदलकर आओतिएरोआ करने की क्यों हो रही मांग.

न्यूजीलैंड का नाम बदलकर आओतिएरोआ करने की क्यों हो रही मांग.

0

र्टी (Maori party) ने देश का नाम बदलने को लेकर एक अभियान छेड़ा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. माओरी पार्टी चाहती है कि देश का आधिकारिक नाम बदलकर कर आओतिएरोआ (Aotearoa) कर दिया जाए. इस पर विवाद भी छिड़ गया है.

दरअसल, पिछले सप्ताह माओरी पार्टी (Maori party) ने एक ऑनलाइन याचिका शुरू की, जिसमें दो मांगें की गई हैं. पहली- न्यूजीलैंड (New Zealand) का नाम बदलकर आओतिएरोआ (Aotearoa) कर दिया जाये. दूसरी- देश के सारे शहरों, कस्बों और जगहों के नाम वापस वही कर दिए जाएं, जो अंग्रेजों के आने से पहले माओरी काल में हुआ करते थे.