Home देश BJP MP वरुण गांधी का CM योगी काे पत्र- पुनर्विचार कर गन्ना...

BJP MP वरुण गांधी का CM योगी काे पत्र- पुनर्विचार कर गन्ना मूल्य घोषित करें ₹400

0

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) को बड़ी राहत देते हुए गन्ना मूल्य में 25 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा कर दिया है. बीजेपी के सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने इस मूल्य वृद्धि को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का आभार व्यक्त किया है लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि ये वृद्धि कम है. लाखों गन्ना किसानों का हित देखते हुए गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए.

वरुण गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया है, “उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सत्र में गन्ने का रेट ₹350/क्विंटल घोषित करने के लिए योगी जी का आभार. मेरा निवेदन है कि कृपया इस पर पुनर्विचार कर बढ़ती लागत व महंगाई के अनुरूप ₹400 का रेट घोषित करें या सरकार की ओर से ₹50/क्विंटल का बोनस घोषित रेट के ऊपर अलग से देने की कृपा करें.
ट्वीट में वरुण गांधी ने सीएम योगी के नाम पत्र भी दिया है. इसमें लिखा है कि उत्तर प्रदेश में गन्ना एक प्रमुख फसल है, जिसकी खेती में लगभग 50 लाख किसान परिवार लगे हुए हैं. लाखों मजदूरों को भी इससे रोजगार मिलता हैग. मेरे क्षेत्र पीलीभीत के गन्ना किसानों के माध्यम से आपको अवगत करवाने का निवेदन किया गया है कि पिछले चार सालों में गन्ने की लागत- खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली, पानी, डीजल, मजदूरी, छोल, ढुलाई आदि का खर्च बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन पिछले चार सत्रों में गन्ने के रेट में केवल 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई.