Home देश खाने की इच्छा पर कंट्रोल कर मोटापा घटाएगा ये नेज़ल स्प्रे, नई...

खाने की इच्छा पर कंट्रोल कर मोटापा घटाएगा ये नेज़ल स्प्रे, नई स्टडी में दावा

0

जन घटाने (Weight Loss) की चाहत में अगर कसरत और डाइटिंग से आप तंग आ चुके हैं, तो एक कारगर उपाय मौजूद है. हॉवर्ड मेडिकल स्कील के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा नेजल स्प्रे (Nasal Spray) तैयार किया है, जिसकी मदद से डाइट पर नियंत्रण करके वजन घटाया जा सकता है.

इस नेजल स्प्रे में ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन है जिसकी मदद से वजन और डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. शोधकर्ताओं का दावा है कि इस स्प्रे का असर हमारी डाइट पर पड़ता है. स्प्रे के बाद हम डाइट में 122 कैलोरी और 9 ग्राम फैट्स कम लेते हैं.
ऑक्सीटोसिन शरीर में बनने वाला प्राकृतिक केमिकल है जो सेक्स व प्रजनन संबंधी क्रियाओं में मदद करता है. प्रोफेसर एलिजाबेथ लॉसन ने इस रसायन की मदद से मेटाबॉलिज्म को सुचारू करने में सफलता प्राप्त की है.
इम्पीरियल कॉलेज लंदन और किंग्सटन यूनिवर्सिटी की हालिया रिसर्च में सामने आया है कि यह भूख को भी कंट्रोल करता है. रिसर्च के दौरान खाने से जुड़ी तस्वीर दिखाने से पहले 40 महिला और पुरुषों की नाक में स्प्रे किया गया. स्प्रे के बाद खाने की तस्वीरें दिखाने पर इनका रिएक्शन स्लो हो गया. इनमें भूख की इच्छा में कमी आई.

शोधकर्ताओं का मानना है कि इस नेजल स्प्रे का कोई साडि इपेक्ट नहीं है, इसलिए इसका इस्तेमाल हर किसी के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. शोधकर्ता इसे वजन घटाने के प्राकृतिक तरीकों में से ही एक मान रहे हैं.