Home देश 6 महीने में पहली बार देश में 3 लाख से कम एक्टिव...

6 महीने में पहली बार देश में 3 लाख से कम एक्टिव केस, दूसरी लहर खत्म या तीसरी शुरू.

0

देश में करीब 6 महीने बाद पहली बार कोरोना के एक्टिव केस (Covid Active Case) की संख्या 3 लाख से कम हो गई है. रविवार को देश में करोना के कुल मामलों की संख्या 2,99,620 हो गई थी. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में सामने आई है. आंकड़ों के मुताबिक बीते 191 दिनों में अब सबसे कम एक्टिव केस हैं. इसे दूसरी लहर के अंत के रूप में भी देखा जा रहा है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा त्योहारों को लेकर लोगों को सचेत रहने के लिए भी कहा जा चुका है.

बीते लगातार चार सप्ताह से देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. दरअसल अगस्त में केरल में एकाएक मामलों में वृद्धि के बाद नए मामलों की संख्या बढ़ गई थी. दूसरी लहर के पीक के दौरान मई महीने में पूरे देश में एक्टिव केस की संख्या 37 लाख से ऊपर पहुंच गई थी.