Home देश सटीक मारक क्षमता, रडार, ट्रैकिंग डिवाइस… आकाश मिसाइल का एडवांस वर्जन ‘आकाश...

सटीक मारक क्षमता, रडार, ट्रैकिंग डिवाइस… आकाश मिसाइल का एडवांस वर्जन ‘आकाश प्राइम’ बनेगा दुश्मनों के लिए काल

0

भारत ने ओडिशा के अपतटीय क्षेत्र में चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से सोमवार को नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल (आकाश-प्राइम) का सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह परीक्षण तीव्र गति वाले एक मानवरहित हवाई लक्ष्य को निशाना बनाकर किया जिसे मिसाइल ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. मिसाइल का परीक्षण शाम 4:30 बजे उड़ीसा के चाँदीपुर से किया गया.

डीआरडीओ ने बताया, “आकाश मिसाइल के एक नए संस्करण ‘आकाश प्राइम’ का आज एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) ओडिशा के चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. मिसाइल ने सुधार के बाद अपने पहले उड़ान परीक्षण में दुश्मन के विमान के तौर पर मानवरहित एरियल टार्गेट को इंटरसेप्ट किया और फिर उसे नष्ट किया.”