Home देश JEE Advanced 2021: परीक्षा आज, चेक करें ये जरूरी गाइडलाइन्‍स

JEE Advanced 2021: परीक्षा आज, चेक करें ये जरूरी गाइडलाइन्‍स

0

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी(आईआईटी) खड़गपुर, 3 अक्टूबर को जेईई एडवांस 2021 परीक्षा (JEE Advanced 2021 exam)आयोजित करेगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्‍मीदवारों को जेईई एडवांस 2021 परीक्षा (JEE Advanced 2021 exam) के दिन कुछ खास दिशानिर्देशों और कोविड​​-19 एसओपी का पालन करना होगा.
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर वैलिड आईडी के साथ आना होगा. यह भी ध्‍यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में जेईई एडवांस 2021 COVID-19 घोषणा पत्र भी ले जाना होगा.

JEE Advanced 2021 : सामान्‍य गाइडलान्‍स
1. JEE Advanced 2021 परीक्षा केंद्रों पर जो भी दिशानिर्देश लागू हैं, वह भारत सरकार द्वारा जारी किए गए हैं.
2. JEE Advanced exam शुरू होने से पहले एग्‍जाम सेंटर को सेनिटाइज किया जाना अनिवार्य है.
3. एग्‍जाम हॉल के गेट पर बारकोड्स रीडर लगे होंगे.
4. हाइजिन को सुनिश्‍च‍ित करने के लिये इंविजीलेटर को हाथ में दस्‍ताने पहनने होंगे.
IIT JEE Advanced 2021 exam – परीक्षा से पहले
1. उम्‍मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा.
2. एडमिट कार्ड के साथ कोविड-19 सेल्‍फ डिक्‍लरेशन फॉर्म भी जमा करना होगा.
3. सोशल डिस्‍टेंसिंग का ख्‍याल रखना होगा.

JEE Advanced 2021 exam – परीक्षा हॉल में एंट्री के वक्‍त
1. निजी फेस मास्‍क, हैंड सै‍निटाइजर और पानी की बोतल परीक्षा हॉल में ले जा सकते हैं.
2. परीक्षा हॉल की गेट पर हैंडसैनिटाइजर की व्‍यवस्‍था होगी. उसका इस्‍तेमाल करना होगा.
3. बॉडी टेम्‍परेचर की जांच करानी होगी