Home देश किसान विकास पत्र: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में दोगुना करें अपना...

किसान विकास पत्र: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में दोगुना करें अपना पैसा

0

 आप चाहते हैं कि आपकी जमा की गई रकम सुरक्षित रहे और उसमें इजाफा भी होता रहे तो इसके लिए आपको अपना पैसा निवेश करना होगा. सुरक्षित निवेश और अच्छे रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की योजना किसान विकास पत्र आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है.

पोस्ट ऑफिस बचत योजनाएओं में आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है साथ ही इस पर अन्य योजनाओं के मुकाबले ज्यादा ब्याज भी मिलता है.

बता दें कि किसान विकास पत्र योजना की शुरुआत 1988 में हुई थी. इसका मकसद था किसानों के निवेश को दोगुना करना, लेकिन अब यह भारत के सभी लोगों के लिए है.किसान विकास पत्र योजना के तहत 10 साल और 4 महीने यानी 124 महीने में आप जमा की गई अपनी रकम को दोगुनी कर सकते हैं. इस खाते पर 6.9 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता है. पहले यह ब्याज 7.6 प्रतिशत था.

अगर आप किसान विकास पत्र योजना में निवेश करते हैं तो जमा की गई एकमुश्त रकम (lump sum amount) 10 साल और 4 महीने में दोगुनी हो जाती है. किसान विकास पत्र पर पर आपको 6.9 परसेंट का सालाना कंपाउंड ब्याज मिलता है.

किसान विकास पत्र (KVP) में सर्टिफिकेट के रूप में निवेश होता है. आप इस सर्टिफिकेट को 1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के रूप में खरीद सकते हैं.

50,000 रुपए से ज्यादा के निवेश पर PAN कार्ड अनिवार्य कर दिया था. अगर 10 लाख या इससे ज्यादा निवेश करते हैं तो इनकम प्रूफ भी जमा करना होगा, जैसे ITR, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट. इसके अलावा पहचान पत्र के तौर पर आधार भी देना होता है.

इस योजना के तहत कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है वह अपना अकाउंट इसमें खुलवा सकता है. हालांकि, अकाउंट खुलवाने की कोई भी ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. लेकिन इसके तहत नाबालिग के नाम से भी KVP सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं.भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in का भी दावा है कि आपका पैसा 124 महीनों में दोगुना हो जाएगा.