Home शिक्षा सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को स्कूलों से मिलेंगे इतने मार्क्स, बचे हुए...

सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को स्कूलों से मिलेंगे इतने मार्क्स, बचे हुए नंबरों का देना होगा एग्जाम

0

सीबीएसई बोर्ड ने इस साल परीक्षा पैटर्न को लेकर बड़ा बदलाव किया है. सीबीएसई ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की तर्ज पर इस साल बोर्ड परीक्षा 2 चरणों में कराने का फैसला लिया है. सीबीएसई ने टर्म वन परीक्षा में बहुविकल्पीय यानि एमसीक्यू आधारित सवाल पूछने का निर्णय लिया है. इसके लिए स्कूल में नए पैटर्न के हिसाब से बच्चों की तैयारी कराई जा रही है. खास बात यह है कि इस बार की परीक्षा में पेपर से मिलने वाले नंबरों के अलावा, स्कूल भी नंबर देंगे जिसके आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

बता दें कि सीबीएसई ने टर्म वन परीक्षा नवंबर में आयोजित करने का फैसला किया है. जबकि टर्म 2 परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा नई शिक्षा नीति के अनुसार, सीबीएसई के नए पैटर्न में पहली बार आयोजित की जाएगी. इसके लिए टर्म वन परीक्षा में दस प्रतिशत अंक स्कूल की ओर से दिए जाएंगे. ऐसे में अब सीबीएसई की 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक चाहिए तो सिर्फ पढ़ाई के भरोसे ना रहें बल्कि स्कूल की गतिविधियों में भी सक्रिय रहें. स्टूडेंट्स का फाइनल रिजल्ट ओवरऑल परफॉरमेंस के आधार तैयार किया जाएगा.

समझिए कहां से मिलेंगे कितने नंबर
सीबीएसई ने नया पैटर्न जारी करके बताया है कि चालीस फीसदी अंक पेपरों के आधार पर मिलेंगे. जबकि 10 फीसदी अंक स्कूल को देने होंगे, जो खेलकूद, सामाजिक भूमिका और स्पर्धा समेत कई आधार पर तय किए जाएंगे.