Home देश मायावती की मां का निधन, अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली पहुंच रही...

मायावती की मां का निधन, अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली पहुंच रही हैं बसपा सुप्रीमो.

0

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की मां रामरती देवी का निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांसें लीं. उनकी उम्र 92 साल की थी. वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. आज शाम हृदयगति रुक जाने से उनका देहांत हो गया. मां रामरती देवी के अंतिम दर्शन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कुछ ही देर में दिल्ली पहुंच रही हैं.

बहुजन समाज पार्टी की तरफ से यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री की मां के निधन पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई. इस विज्ञप्ति में बताया गया कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती की मां रामरती देवी का निधन हो गया है. मां के निधन की सूचना मिलते ही बसपा प्रमुख उनका अंतिम दर्शन करने के लिए नई दिल्ली पहुंच रही हैं. पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से रामरती देवी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई है.

बसपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की तरफ से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की क्षमता प्रदान करें. पार्टी की विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि रामरती देवी का अंतिम संस्कार मायावती के दिल्ली पहुंचने के बाद रविवार को किया जाएगा.
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने भी मायावती की मां के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने रामरती देवी के निधन के बाद ट्वीट किया, ‘अति-दुःख के साथ यह सूचित किया जाता है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती जी की पूज्य माता श्रीमती रामरती जी का लगभग 92 वर्ष की उम्र में आज हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया है. कुदरत सभी को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. उनका अंतिम संस्कार बहन जी के दिल्ली पहुंचने व परिवार के एकत्र होने पर कल किया जाएगा.’