Home देश कर्नल विप्लव त्रिपाठी की शहादत से असम राइफल सदमे में, साथी बोले-...

कर्नल विप्लव त्रिपाठी की शहादत से असम राइफल सदमे में, साथी बोले- वह ‘जोश मशीन’ थे

0

मणिपुर के सेहकन गांव में हुए उग्रवादी हमले (Militant attack) में अधिकारी कर्नल विप्लव त्रिपाठी (Viplav Tripathi) की मौत असम राइफल्स (Assam Rifles) और भारतीय सेना दोनों ही के लिए एक बड़ा झटका है. अलगाववादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी या पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक (PREPAK) के आतंकवादियों द्वारा किए गए इस हमले में चार सैनिकों के साथ विप्लव त्रिपाठी और उनकी पत्नी और छह साल के बेच्चे की भी मौत हो गई. विप्लव हमेशा अपनी कार्यकुशलता के साथ-साथ अपने व्यवहार के लिए भी जाने जाएंगे. उनके साथी कर्मी बताते हैं विप्लव एक ऐसे अधिकारी थे जो दूसरों के लिए ‘जोश मशीन’ थे और सज्जनता उनमें कूट-कूट कर भरी हुई थी. शायद ही कभी किसी ने उन्हें क्रोध करते हुए देखा हो.

46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर जो हमेशा मुस्कुराते रहे और दूसरों के लिए मददगार रहे. त्रिपाठी की उंगलियों पर हमेशा जानकारियां उपलब्ध रहती थीं चाहे वह मिजोरम-म्यांमार सीमा पर अवैध तस्करी का डेटा हो या फिर असम राइफल्स की महिला कर्मियों को दी जाने वाली प्रशीक्षण के नियम हों. कर्नल विप्लव की मेहनत और उनसे जज्बे को शायद ही कोई भूल पाए.
मुख्यालय लौटते समय हुआ हमला
विप्लव त्रिपाठी एक फॉरवर्ड कंपनी बेस से अपने बटालियन मुख्यालय में लौट रहे थे तभी आईईडी द्वारा सेहकन गांव में उनके काफिले पर हमला किया गया. इस हमले में उनके साथ छह अन्य लोगों ने जान गंवा दी. सेहकन मणिपुर का एक गांव है, जो बेहियांग क्षेत्र में मिजोरम सीमा पर है यह चुराचांदपुर के जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दूर है. कर्नल त्रिपाठी के साथ काम करने वाले एक अधिकारी ने उन्हें जोश मशीन के नाम से याद किया जो हमेशा लोगों में जोश भरने का काम करते थे.