Home शिक्षा बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पदों पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पदों पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

0

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए 12 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in से जरिए इन पदों के लिए 2 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

अभ्यर्थी इस लिंक पर https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/726/EForms/image/ImageDocUpload क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. साथ ही इस डायरेक्ट लिंक https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/74079/Instruction पर क्लिक कर इन पदों (UPPCL Recruitment 2021) के लिए सीधे आवेदन भी कर सकते हैं.

UPPCL Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर, ट्रेनी – 173

UPPCL Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

UPPCL Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.

UPPCL Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा वाराणसी, कानपुर, बरेली, लखनऊ गाजियाबाद, मेरठ और ग्रेटर नोएडा में होगी.
UPPCL Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 12 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 2 दिसंबर 2021