Home देश सेना की कॉम्‍बैट यूनिफॉर्म में हुआ बदलाव, अब कुछ ऐसा होगा जवानों...

सेना की कॉम्‍बैट यूनिफॉर्म में हुआ बदलाव, अब कुछ ऐसा होगा जवानों का लुक.

0

भारतीय सेना (Indian Army) के करीब 13 लाख सैनिकों को अब नई वर्दी या यूनिफॉर्म (Indian Army Uniform) मिलने जा रही है. डिजिलट पैटर्न पर आधारित सेना की इस नई यूनिफॉर्म का पहला लुक अगले साल 15 जनवरी को होने वाली आर्मी डे परेड (Army Day Parade) के दौरान दिखेगा. रिपोर्ट के मुताबिक यह मौजूदा समय की यूनिफॉर्म के मुकाबले अधिक हल्‍की, मौसमों के अनुरूप और विषम परिस्थितियों में भी रहने लायक है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सेना की इस नई वर्दी में कई ऐसे रंगों का इस्‍तेमाल किया गया है, जो सैनिकों को छिपने में मदद करेंगे. इनको पहना हुआ सैनिक दुश्‍मन की नजर में आने से बच पाएगा. इस कॉम्‍बैट यूनिफॉर्म को तैयार करने के लिए नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी (NIFT) से भी विचार विमर्श किया गया है. साथ ही अन्‍य देशों की सेनाओं की यूनिफॉर्म पर भी शोध किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक सेना की नई कॉम्‍बैट यूनिफॉर्म में शर्ट को ट्राउजर के बाहर करके पहना जाएगा. लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि अफसरों द्वारा पहने जाने वाले बैज, स्‍टार्स को बेहतर छद्मावरण के क्‍या काला किया जाएगा. एक अफसर ने बताया है कि इस नई वर्दी का मुख्‍य उद्देश्‍य गर्मियों और सर्दियों, दोनों में ही आरामदायक अहसास कराना है. साथ ही इससे बेहतर छद्मावरण भी मुहैया हो सकेगा.
भारतीय नौसेना ने भी पिछले साल अपनी यूनिफॉर्म में बदलाव किया था. उसने अपनी लाइट ब्‍लू हाफ शर्ट और नेवी ब्‍लू ट्राउजर को बदला था. बता दें कि थल सेना, नौसेना और वायुसेना के पास विभ‍िन्‍न मौकों पर पहनने के लिए यूनिफॉर्म के अलग अलग सेट होते हैं.

सेना के अफसरों को बेसिक ड्रेस अलाउंस के रूप में 20,000 रुपये प्रति वर्ष मिलते हैं. वहीं अन्‍य रैंक के लिए 10,000 रुपये प्रति वर्ष निर्धारित हैं.