Home देश IndiGo ने कई खूबसूरत शहरों के लिए शुरू की फ्लाइट, मात्र 4499...

IndiGo ने कई खूबसूरत शहरों के लिए शुरू की फ्लाइट, मात्र 4499 रुपये में घूमें अपनी पसंदीदा जगह.

0

बजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने देश के कई खूबसूरत शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत की है. जिसमें आप मात्र 4499 रुपये में अपने पसंद के शहर घूम सकते हैं. IndiGo ने ट्वीट कर इन शहरों की जानकारी और किराए की डिटेल दी है. इससे पैसेंजर्स को आने वाले दिनों में काफी सुविधा होने वाली है.

ऐसे में अगर आपने भी कहीं घुमने का प्लान बनाया है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. तो चलिए फिर देर किस बार की फटाफट चेक करते हैं सभी डिटेल…
घूम सकते हैं ये शानदार शहर
1. कोयम्बटूर
2. भुवनेश्वर
3. गुवाहाटी
जानें कितना है किराया
फ्लाइट नंबर 6E 203 – पूणे से कोयम्बटूर – 4499 रुपये
फ्लाइट नंबर 6E 674 – कोयम्बटूर से पूणे – 4499 रुपये
फ्लाइट नंबर 6E 623 – भुवनेश्वर से पूणे – 4758 रुपये
फ्लाइट नंबर 6E 6129 – पूणे से भुवनेश्वर – 5001 रुपये
फ्लाइट नंबर 6E 746 – पूणे से गुवाहाटी – 4789 रुपये

इस तरह कर सकते टिकट बुक
यात्री इंडिगो की फ्लाइट के लिए एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इसी तरह, स्पाइसजेट की नई डायरेक्ट फ्लाइट के लिए https://www.spicejet.com/ पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

इन शहरों के लिए भी है डायरेक्ट फ्लाइट
कुछ दिनों पहले ही एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, आगरा और ग्वालियर के लिए कई शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट्स की शुरुआत की है. और इसका शुरुआती किराया 1851 रुपये से शुरू हो रहा है. जिसकी जानकारी इंडिगो ने ट्वीट करते हुए अपने यात्रियों के लिए शेयर की है.