Home अंतराष्ट्रीय 900 स्टाफ की नौकरी से निकलनेवाले विशाल गर्ग आये घुटनों पर, माफी...

900 स्टाफ की नौकरी से निकलनेवाले विशाल गर्ग आये घुटनों पर, माफी मांगते हुए कही बात…

0

पिछले दिनों अमेरिकन कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग (Who is Vishal Garg) ने अपनी कंपनी बैटर डॉट कॉम (Better.com) के 900 कर्मचारियों को निकाल दिया. उन्होंने एक जूम मीटिंग बुलाई और कंपनी के 900 कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमा दिया. नौकरी से निकालने की वजह (why vishal garg lays off 900 employees) प्रोडक्टिविटी गिरना बताया गया. जिसने भी जूम कॉल से 900 कर्मचारियों को निकालने का वीडियो देखा, वह विशाल गर्ग (All about better dot com ceo vishal garg) को खड़ूस बॉस कहने लगा. विशाल गर्ग का वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. हालात ये हो गए कि आखिरकार उस खड़ूस बॉस को घुटनों पर आना पड़ा. विशाल गर्ग ने अब एक जूम कॉल के जरिए 900 लोगों को नौकरी से निकालने के लिए माफी मांगी है. गर्ग ने अपने बाकी स्टाफ को एक ईमेल भी किया है.

नौकरी से क्यों निकाले गए 900 स्टाफ?
गर्ग ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के पीछे बाजार की दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता को कारण बताया. जूम पर वेबिनार करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर आप इस वेबिनार में हैं, तो आप उस दुर्भाग्यपूर्ण समूह का हिस्सा हैं, जहां छंटनी की जा रही है…आपको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जा रहा है.’ सीईओ ने कहा कि कर्मचारियों को मानव संसाधन विभाग से ई-मेल मिलेगा, जिसमें लाभ और नौकरी से हटाए जाने के बारे में जानकारी होगी.

कौन हैं विशाल गर्ग?
विशाल गर्ग (Vishal Garg) बैटर डॉट कॉम (Better.com) के फाउंडर और सीईओ हैं, जो मकान मालिकों को होम लोन समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं देती है. लिंक्डइन पर मौजूद जानकारी के अनुसार वह वन जीरो कैपिटिल (One Zero Capital) के फाउंडिग पार्टनर भी हैं, जो एक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है.

43 साल के विशाल गर्ग ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है. वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ न्यूयॉर्क के ट्रेबेका में रहते हैं. ट्रेबेका न्यूयॉर्क शहर की सबसे महंगी जगह है, जहां अमीर लोग रहते हैं.