Home शिक्षा स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन सहित कई पदों पर नौकरियां, 12वीं पास...

स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन सहित कई पदों पर नौकरियां, 12वीं पास के लिए भी शानदार मौका

0

झारखंड में 12वीं पास, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, डिग्री और पीजी डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरियां हैं. असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकरी, दुमका कार्यालय ने स्टाफ नर्स, फर्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. नोटिस के अनुसार इन पदों पर 102 वैकेंसी है. नोटिस में कहा गया है कि इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2021 है. आवेदन रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से करना है. इसे सिविल सर्जन, दुमका के पते पर भेजा जाना है. नोटिस के अनुसार झारखंड में स्टाफ नर्स, फर्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम पदों पर भर्ती राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के आलोक में की जा रही है. स्टाफ नर्स, फर्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम पदों पर भर्ती एक वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी. आवश्यकता अनुसार इसे उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस की समीक्षा करके एक साल और बढ़ाया जा सकता है. यह भी कहा गया है कि चयनित उम्मीदवारों का कॉन्ट्रैक्ट एक माह की नोटिस या एक माह का मानदेय देकर खत्म किया जा सकता है.

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु की गणना एक दिसंबर 2021 से की जाएगी. सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, एससी, एसटी के लिए 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 38 वर्ष है. सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है. नोटिस के अनुसार इसके लिए

मेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए वैकेंसी
एएनएम- 21
स्टाफ नर्स-5
फर्मासिस्ट-17
ब्लॉक डाटा मैनेजर-02
आयुष फर्मासिस्ट-02
रेफ्रिजरेटर मैकेनिक-01
न्यूट्रिशनल काउंसलर-01
एएनएम आरबीएसके-01
फर्मासिस्ट आरबीएसके-11
स्टाफ नर्स एनबीएसयू-01
आरएमएनसीएच काउंसलर-05
ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट-03
एएनएम एनयूएचएम-01
क्लिनिकल साइकेट्रिस्ट-01
जीएनएम डिस्ट्रिक्ट एनडीसी क्लीनिक-02
लैब टेक्नीशियन जिला एनसीडी क्लीनिक-01
काउंसलर जिला एनसीडी क्लीनिक-01
जीएनएम सीएचसी एनसीडी क्लीनिक-03
लैब टेक्नीशियन सीएचसी एनसीडी क्लीनिक-03
एआरएसएच काउंसलर- 10
सीनियर ट्रूयबरकोलोसिस लैब सुपरवाइजर-01
डीएमसी-01
टीबी/एचआईवी एनटीईपी- 01
डीआर टीबी सेंटर काउंसलर-01
फर्मासिस्ट एनटीईपी-01
एसडीएस फर्मासिस्ट एनटीईपी- 1
एसडीएस स्टोर असिस्टेंट- 01