Home देश दिग्गज कांग्रेस नेता की पत्नी का बयान- सीएम बनना चाहते हैं पति,...

दिग्गज कांग्रेस नेता की पत्नी का बयान- सीएम बनना चाहते हैं पति, पार्टी को खत्म कर देंगे

0

गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी (Bharatsinh Solanki) पर पत्नी रेशमा सोलंकी (Reshma Solanki) ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इन आरोपों को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पत्र लिखा है. उन्होंने दावा किया है कि सोलंकी कांग्रेस को ‘खत्म’ करने की कोशिश कर रहे हैं. भरतसिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और उनके पिता दिवंगत माधवसिंह सोलंकी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेशमा ने लिखा है कि भरत सिंह खुद को गुजरात के मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करवाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाए हैं कि ऐसा नहीं होने पर वे किसी को सीएम नहीं बनने देंगे. रेशमा का कहना है कि भरतसिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हुए हैं और कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकने के लिए बाधाएं पैदा कर रहे हैं.