Home देश मजीठिया के ठिकानों पर SIT की ताबड़तोड़ छापेमारी, पंजाब पुलिस भी कर...

मजीठिया के ठिकानों पर SIT की ताबड़तोड़ छापेमारी, पंजाब पुलिस भी कर रही तलाश

0

पंजाब के पूर्व मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (bikram singh majithia) के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद उनके घर पर छापे पड़े, हालांकि वह अपने घर मिले नहीं. शिअद ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है. मिली जानकारी के अनुसार SIT की चार टीमों ने 16 जगह छापे मारे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस की टीम देर रात 3:30 बजे चंडीगढ़ स्थित मजीठिया के सरकारी फ्लैट पर पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला.सूत्रों के मुताबिक केस दर्ज होने के बाद मजीठिया के पंजाब से बाहर जाने की खबर है उधर पंजाब पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

सूत्रों के अनुसार ASP बलराज सिंह के पर्यवेक्षण में डीएसपी राजेश कुमार और कुलवंत सिंह छापेमारी कर रह हैं. SIT ने मंगलवार शाम एक लिस्ट भी तैयार की है जिसमें मजीठिया के करीबी लोगों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है.