Home देश Omicron पर आज PM Modi की अहम बैठक, देश में Omicron के...

Omicron पर आज PM Modi की अहम बैठक, देश में Omicron के केस बढ़कर हुए 236

0

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron) के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ गई है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे और कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा (Meeting on Covid-19) करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े छह बजे देश में इस वैश्विक महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में राज्य सरकारों को कोविड-19 की जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए जा सकते हैं. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 104 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.

देश में ओमिक्रॉन के मामले अब तक 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा था कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप इसके डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है और आपातकालीन संचालन केंद्रों को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त एवं त्वरित रोकथाम कार्रवाई की जानी चाहिए.