Home देश Earthquake: कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

Earthquake: कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

0

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा में गुरुवार को भूकंप (Earthquake in Karnataka) के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर सड़क पर निकल आए. फिलहाल इस भूकंप के चलते किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. इससे पहले बुधवार को भी चिक्काबल्लापुरा में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

बेंगलुरु के निकट स्थित चिक्कबल्लापुर जिले में बुधवार सुबह लगातार दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के अनुसार, सुबह करीब सात बजकर 10 मिनट और सात बजकर 15 मिनट पर आए भूकंपों का केंद्र मांडिकल और भोगपार्थी गांवों के निकट था. इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 और तीन मापी गई.

इससे पहले, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बेंगलुरू से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में दो भूंकप आने की जानकारी ट्वीट की थी.