Home देश EPFO में घर बैठे अपडेट करें नया बैंक अकाउंट, UAN के जरिए...

EPFO में घर बैठे अपडेट करें नया बैंक अकाउंट, UAN के जरिए होगा काम

0

अगर आप जॉब नौकरी करते हैं तो आपका PF भी जरूर कटता होगा. रिटायरमेंट के लिए पीएफ (PF Amount) को बहुत अहम माना जाता है, ये रकम रिटायरमेंट के समय आपकी काफी मदद कर सकती है. इसलिए इसे ना निकालने की सलाह दी जाती है. लेकिन पीएफ से पैसा आप तभी निकाल सकते हैं, जब उसमें सभी डिटेल्स सही भरी हुई हो.

अगर आपने नौकरी बदली है और बैंक अकाउंट को अपडेट नहीं किया है, तो आपको काफी परेशानी हो सकती है. आज हम बता रहे है आप कैसे घर बैठे अपनी बैंक डिटेल अपडेट कर सकते हैं.

UAN के जरिए अपडेट करें बैंक डिटेल
अगर EPFO में आपका पुराना या गलत अकाउंट नंबर दर्ज है तो आप UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के जरिए अपने नए बैंक अकाउंट को आसानी से अपडेट कर सकते हैं.