Home देश RBI का बड़ा फैसला, कार्ड टोकेनाइजेशन की डेडलाइन 30 जून, 2022 तक...

RBI का बड़ा फैसला, कार्ड टोकेनाइजेशन की डेडलाइन 30 जून, 2022 तक बढ़ाई

0

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई (RBI) ने कार्ड टोकेनाइजेशन सिस्टम लागू किए जाने की डेडलाइन बढ़ा कर 30 जून, 2022 कर दी है. पहले कार्ड टोकेनाइजेशन (Card Tokenization) सिस्टम लागू किए 1 जनवरी 2022 से लागू होना था. आरबीआई ने अपने सर्कुलर में सभी पेमेंट सिस्टम ऑपरेटरों को निर्देश देते हुए कहा, ”सीओएफ (Card-on-File) डाटा के स्टोरेज की टाइमलाइन 6 महीने यानी 30 जून, 2022 तक बढ़ा दी गई है.”

क्या है कार्ड टोकेनाइजेशन सिस्टम
कार्ड टोकेनाइजेशन सिस्टम के तहत क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट के दौरान थर्ड पार्टी ऐप से पूरी डिटेल शेयर नहीं करनी पड़ेगी. टोकन नंबर की मदद से डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर किए बिना यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.