Home देश केंद्र सरकार सीधे खाते में दे रही पूरे 10,000 रुपये, मार्च से...

केंद्र सरकार सीधे खाते में दे रही पूरे 10,000 रुपये, मार्च से पहले कर लें ये काम, जानिए योजना के बारे में डिटेल

0

केंद्र सरकार (Central government) कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इसके तहत समाज के विभिन्न वर्गों को तमाम तरह की सुविधाएं और आर्थिक मदद दी जा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार की एक स्कीम है पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana). इस योजना के पात्र लोगों को सरकार से पूरे 10,000 रुपये मिल सकते हैं. आइए आपको इस स्कीम के बारे में डिटेल में बताते हैं.

पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को पूरे 10,000 रुपये का लोन दे रही है और इस लोन को लेने के लिए कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा अगर आप इस लोन को समय पर वापस कर देते हैं तो आपको सब्सिडी का भी फायदा मिलता है.

योजना का लाभ किसको मिलेगा ?
इस स्कीम का फायदा नाई की दुकान, मोची, पनवाड़ी, धोबी, सब्जी बेचने वाला, फल बेचने वाला, रेडी टू ईट स्ट्रीट फूड, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाला, ब्रेड पकौड़े या अंडे बेचने वाला, फेरीवाला, स्टेशनरी बेचने वाले लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.