Home देश रेलवे ने आज और कल के लिए कैंसिल कीं ये सभी ट्रेनें,...

रेलवे ने आज और कल के लिए कैंसिल कीं ये सभी ट्रेनें, कहीं इनसे तो नहीं करने जा रहे सफर, देखें लिस्‍ट

0

पंजाब (Punjab) में कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) के फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रेलवे रूट पर किसान काफी समय से मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) कर रहे हैं. किसानों के रेलवे ट्रैक पर बैठने की वजह से रेल रूट बुरी तरह से प्रभावित है. इसकी वजह से कई राज्यों से पंजाब और जम्मू व हिमाचल प्रदेश की ओर जाने/आने वाली ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है.

रेलवे को सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल करने के साथ-सथ आंशिक तौर पर भी कैंसिल करना पड़ रहा है. हर रोज बड़ी संख्या में ट्रेनों (Trains) को रद्द व आंशिक रद्द करने से भारी राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. उत्तर रेलवे (NR) के अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के अंतर्गत चलने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हो रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 27 और 28 दिसंबर को करीब दो दर्जन ट्रेनों को रद्द और आंशिक तौर पर रद्द करने का फैसला किया गया है. रेलयात्री इन रूट की ट्रेनों में सफर करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर रेलयात्री इंक्वायरी नंबर 139 कॉल के जरिए ट्रेनों का शेड्यूल पता कर लें, जिससे कि उनको सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण NWR पर संचालित निम्न ट्रेनें प्रभावित रहेगी:-

प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहने वाली ट्रेनें
1. गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 27.12.21 को रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 28.12.21 को रद्द रहेगी.

3. गाडी संख्या 14729, रेवाड़ी-फजिल्का रेलसेवा दिनांक 27.12.21 को रद्द रहेगी.

4. गाडी संख्या 14730, फजिल्का-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 27.12.21 को रद्द रहेगी.

5. गाडी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ दिनांक 27.12.21 को रद्द रहेगी.