Home देश चीन मामलों के एक्सपर्ट पंकज मिसरी बने डिप्टी एनएसए, अजीत डोभाल को...

चीन मामलों के एक्सपर्ट पंकज मिसरी बने डिप्टी एनएसए, अजीत डोभाल को करेंगे रिपोर्ट

0

चीन मामलों के जानकार भारत के पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी को देश का डिप्टी एनएसए नियुक्त किया गया है. भारतीय विदेश सेवा की 1989 बैच के अधिकारी मिसरी पंकज सरण की जगह लेंगे. उनका कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक विक्रम मिसरी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे. वर्तमान में दो और डिप्टी एनएसए राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसालगिकर हैं.