Home देश 5G का इंतजार खत्म: जानिए कब और किन-किन शहरों में सबसे पहले...

5G का इंतजार खत्म: जानिए कब और किन-किन शहरों में सबसे पहले लॉचिंग

0

कहां टेस्टिंग कर रही हैं कंपनियां
गौरतलब है कि भारत में 5G का ट्रायल पिछले दो साल से चल रहा है और मई 2022 तक देश में 5G का ट्रायल चलेगा. 5जी की कमर्शियल लॉन्चिंग को लेकर पूरा देश इंतजार कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया था. अब जिन शहरों को सबसे पहले 5G सर्विस मिलने का ऐलान हुआ है, वहां जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) अपने 5G नेटवर्क का टेस्टिंग कर रहे हैं. टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने गुरुग्राम, बैंगलोर, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधी नगर शहर में 5G टेस्टिंग साइट स्थापित की हैं.