Home शिक्षा कैट परीक्षा का रिजल्ट इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक, जाने अपडेट

कैट परीक्षा का रिजल्ट इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक, जाने अपडेट

0

कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, आईआईएम द्वारा कैट परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया गया था. जिसके बाद लाखों स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि अभी तक आईआईएम द्वारा कैट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि कैट परीक्षा का रिजल्ट जनवरी में घोषित कर दिए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट जारी होने के बाद iimcat.ac.in पर देख सकेंगे.

बता दें कि कैट 2021 का आयोजन देश के 156 शहरों में 438 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. जिसमें इस साल कैट 2021 में लगभग 1.92 लाख कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए थे. 28 नवंबर को परीक्षा संपन्न होने के बाद 8 दिसंबर को कैट 2021 की आंसर-की जारी की गई थी. कैंडिडेट्स को 11 दिसंबर तक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने का समय दिया गया था.

IIM CAT Result 2021: इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे कैट 2021 रिजल्ट

सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा.
यहां परिणाम अनुभाग पर, कैट 2021 परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा. (रिजल्ट जारी होने पर)
इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी.
यहां मांगी गई जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल भरें.
कैट परिणाम 2021 सामने आ जाएगा.
अब इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.