Home देश देश में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में 58,097...

देश में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में 58,097 नए केस, 15,389 रिकवरी, 534 लोगों की मौत

0

ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 680 नए मामले सामने आये जो पिछले तीन महीने से ज्यादा समय में सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इनमें भुवनेश्वर के समीप एक अनुसंधान संस्थान के 31 छात्र भी शामिल हैं. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोविड-19 के करीब 5,500 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.5 प्रतिशत दर्ज की गई, साथ ही कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया गया है.

राज्यवार बात करें तो डेली टेस्ट पॉजिटिविटी रेट पश्चिम बंगाल 18.96%, गोवा 13.89%, मिजोरम 13.38%, महाराष्ट्र 13.27% है. वहीं वीकली एवरेज देखे तो मिजोरम 15.52%, पश्चिम बंगाल 13.37%, गोवा में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10.94% है.

दूसरी ओर ICMR के अनुसार 13.88 लाख नए सैंपल्स की जांच की गई. अखिल भारतीय स्तर पर टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 4.18% हो गई है जो मंगलवार को 3.24% थी. नए आंकड़ों के बाद टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 205 दिनों में सबसे ज्यादा है.

भारत में मंगलवार को वैक्सीनेशन के मोर्चे पर 96 लाख से अधिक खुराक दी गई. बुधवार को 96.43 लाख खुराक दी गई है. जिसके बाद कुल संख्या 1 अरब 47 करोड़ 72 लाख हो गई है. वहीं 18+ आबादी में से 85.11 लाख को बुधवार को पहली खुराक और 32.71 लाख दूसरी खुराक लगाई हई है. 15-18 की आबादी में 40.90 लाख को बुधवार को खुराक मिली .