Home देश जम्मू-कश्मीर: चांदगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जैश के 3 आतंकवादी...

जम्मू-कश्मीर: चांदगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जैश के 3 आतंकवादी ढेर

0

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पुलवामा (Pulwama) के चांदगाम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. खबर है कि मारे जाने वालों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है. बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबल दक्षिण कश्मीर में आतंक के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. मंगलवार को ही कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के दो दहशतगर्दों को ढेर किया गया था.

मंगलवार को हुई कार्रवाई के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के ओके गांव की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय लोग थे और लश्कर से जुड़े थे. उन्होंने बताया कि वे कई आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त थे.