Home देश न छूते Petrol Prices से हैं परेशान,इस Credit Card से मुफ्त मिलेगा...

न छूते Petrol Prices से हैं परेशान,इस Credit Card से मुफ्त मिलेगा 71 लीटर ईंधन.

0

पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol Diesel Prices) उत्‍पाद शुल्‍क में कटौती (Excise Duty Cut) के बाद भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल खरीदते समय इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड (Indian Oil Citi Credit Card) आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आपको हर साल 71 लीटर तक पेट्रोल-डीजल मुफ्त (Free Petrol Diesel) मिल सकता है.

अलग-अलग क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की ओर से जुटाए गए रिवार्ड प्वाइंट्स को रिडीम करने के लिए अलग तरीके पेश करते हैं. आप आईआरसीटीसी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (IRCTC Co-Branded Credit Card) पर जुटाए गए रिवार्ड प्वाइंट्स को रिडीम कर रेल टिकट बुक कर सकते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड फ्यूल रिटेलर्स के साथ को-ब्रांडिंग के बाद जारी किए जाते हैं और रिवॉर्ड प्वाइंट के बदले पेट्रोल-डीजल की पेशकश करते हैं.

इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड ऐसा कार्ड है, जिस पर उपभोक्‍ताओं को अर्न्‍ड प्‍वाइंट्स के बदले पेट्रोल और डीजल मिलता है. इस कार्ड के इस्तेमाल से अर्न किए गए रिवार्ड प्वाइंट (टर्बो प्वाइंट) को रिडीम कर ग्राहक हर साल 71 लीटर तक पेट्रोल-डीजल खरीद सकते हैं.

इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड की खासियतें
1. इंडियन ऑयल पंपों पर टर्बो प्वाइंट रिडीम कर सालाना 71 लीटर तक फ्यूल फ्री पाएं.
2. इंडियन ऑयल पंपों पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज माफ.
3. इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 150 रुपये के खर्च पर पाएं 4 टर्बो प्वाइंट.
4. कार्ड के जरिए ग्रोसरी और सुपरमार्केट में प्रति 150 रुपये के खर्च पर पाएं 2 टर्बो प्वाइंट.
5. कार्ड के जरिए अन्य कैटेगरी में 150 रुपये के खर्च पर पाएं 1 टर्बो प्वाइंट.

कैसे करें टर्बो प्वाइंट को रिडीम
टर्बो प्वाइंट को कई तरीके से रिडीम किया जा सकता है लेकिन इंडियन ऑयल पंपों पर रिडीम करने से सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.
– इंडियन ऑयल पंपों पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 1 रुपये
– goibibo.com, IndiGo, Make My Trip, yatra.com पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 25 पैसे
– Book my Show, Vodafone आदि पर पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 30 पैसे

ग्राहकों को और क्‍या मिलेंगे फायदे
इंडियन ऑयल सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड पर सालाना 71 लीटर मुफ्त ईंधन के अलावा कई फायदे मिलते हैं. आइए इस कार्ड पर मिलने वाले दूसरे फायदों के बारे में जानते हैं.
– सालाना 30 हजार रुपये खर्च करने पर 1000 रुपये एनुअल फीस माफ कर दी जाती है.
– कार्ड एक्टिवेशन पर आपको 250 रुपये मूल्‍य के टर्बो प्‍वाइंट्स मिलेंगे.
– इसके अलावा 3650 रुपये के अतिरिक्‍त प्‍वाइंट्स भी मिलते हैं.
– इस कार्ड के जरिये आप कॉन्‍टैक्‍ट लेस पेमेंट कर सकते हैं.