Home शिक्षा 13 भाषाओं में होगी नीट परीक्षा, जानिए कुछ जरूरी अपडेट्स

13 भाषाओं में होगी नीट परीक्षा, जानिए कुछ जरूरी अपडेट्स

0

देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों को देखते हुए कई परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जा रहा है (Exams In 2022). इस बार परीक्षाओं को रद्द नहीं किए जाने की ज्यादा संभावना है. इसलिए सभी उम्मीदवारों को परीक्षाओं की अपनी तैयारी दुरुस्त रखनी चाहिए. एनटीए (NTA Full Form) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही जेईई मेन परीक्षा (NTA JEE Main 2022) और नीट परीक्षा 2022 (NTA NEET 2022) की तारीखों को लेकर कोई ऐलान कर सकती है.

नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NTA NEET Full Form) और जेईई यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NTA JEE Full Form) प्रतियोगी परीक्षाएं हैं. इनका आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है. इनसे जुड़े सभी जरूरी और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in को भी चेक करते रहना चाहिए.

नोट करें प्रमुख वेबसाइट
एनटीए नीट परीक्षा 2022 (NTA NEET 2022) और एनटीए जेईई मेन्स 2022 (NTA JEE Mains 2022) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कुछ प्रमुख वेबसाइट्स के बारे में पता होना चाहिए. साथ ही लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इन पर लगातार नजर भी रखनी चाहिए.
NTA– nta.ac.in
NEET– neet.nta.nic.in
JEE– jeemain.nta.nic.in

इतनी भाषाओं में होगी नीट परीक्षा
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) देशभर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित करवाया जाता है. इसका पेपर 13 भारतीय भाषाओं में होता है- हिंदी, पंजाबी, असमिया, बांग्ला, उड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी (NEET Languages).

JEE मेन परीक्षा में होंगे दो पेपर
JEE मेन परीक्षा (JEE Main 2022) में दो पेपर लिए जाते हैं. इस परीक्षा के जरिए NIT, IIIT और अन्य केंद्रीय फंडेड तकनीकी संस्थान (CFTI), इंस्टीट्यूट/फंडेड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. मेन एग्जाम के बाद एडवांस एग्जाम भी देना होता है, जिसकी मदद से IIT में एडमिशन हासिल कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, JEE Main एग्जाम साल में 4 बार आयोजित होते हैं. इसके बाद एक बार एडवांस एग्जाम होता है (JEE Advance Exam).