Home देश आम उपभोक्ताओं को झटका देगी सरकार… महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन समेत...

आम उपभोक्ताओं को झटका देगी सरकार… महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन समेत आइटम्स.

0

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) 1 फरवरी 2022 को बजट (Budget 2022-23) पेश करने वाली है. इससे जहां एक ओर लोग राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं, दूसरी ओर सरकार उन्हें झटका दे सकती है. आगामी बजट में सरकार स्मार्टफोन (Smartphone) समेत करीब 50 वस्तुओं के दाम बढ़ा (Price Hike) सकती है. इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि अर्थव्यवस्था (Indian Economy) और राजकोषीय स्थिति (Fiscal Condition) को देखते हुए सरकार यह कदम उठा सकती है.

घरेलू उद्योग को राहत देने के लिए सरकार बजट 2022 में विदेश से आयात (Import) किए जाने करीब 50 वस्तुओं पर इम्पोर्ट ड्यूटी (Custom Duty) बढ़ा सकती है. इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics), इलेक्ट्रिकल गुड्स (Electricals Goods), केमिकल (Chemical) और हैंडक्राफ्ट (Handcraft) जैसे उत्पाद शामिल हैं. जानकारों का कहना है कि इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का सीधा असर उपभोक्ताओं (Consumer) पर पड़ेगा.