Home देश यूपी व‍िधानसभा चुनाव में शरद पवार की NCP की एंट्री…यूपी की स‍ियासत...

यूपी व‍िधानसभा चुनाव में शरद पवार की NCP की एंट्री…यूपी की स‍ियासत के 10 बड़े अपडेट.

0

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद मंगलवार को प्रदेश की सियासत में सबसे बड़ा दंगल देखने को मिला. योगी सरकार (Yogi Government) में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के साथ तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के साथ ही लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हलचल मच गई. डैमेज कंट्रोल मोड में आई बीजेपी ने स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह को सौंपी. हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अभी तक किसी पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने तीन समर्थकों तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति, बिल्हौर के भगवती सागर और तिलहर के रोशनलाल वर्मा के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. बुधवार को भी यूपी की सियासत ठण्ड में भी गर्मी का एहसास कराएगी. जानिए यूपी चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी खबरें जिस पर रहेगी सभी की नजर.

यूपी की सियासत में शरद पवार की पार्टी एनसीपी की एंट्री
अखिलेश यादव बुधवार को शीट शेयरिंग और आगे की चुनावी रणनीति को लेकर अपने सहयोगी पार्टियो के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में एनसीपी की तरफ से यूपी प्रेसिडेंट भी शामिल होंगे. इससे पहले मंगलवार को शरद पवार ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का कहना है कि आने वाले दिनों में बीजेपी के 13 और लोग सपा के खेमे में शामिल हो जाएंगे. शरद पवार का कहना है कि यह परिवर्तन की हवा है. लोगों का भारतीय जनता पार्टी पर से विश्वास उठ चुका है इसलिए वे अब बदलाव चाहते हैं. इसके अलावा पार्टी के नेता भी भाजपा से खुश नहीं हैं. यही कारण है कि वे पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. जल्द ही भाजपा को एक और झटका लगेगा, पार्टी के 13 नेता सपा में शामिल होंगे.