Home शिक्षा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल PET और PST परीक्षा की तिथि घोषित, यहां देखें...

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल PET और PST परीक्षा की तिथि घोषित, यहां देखें शेड्यूल

0

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती पीईटी और पीएसटी परीक्षा का तिथि घोषित कर दी गई है. शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप तोल परीक्षा जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में 24 और 25 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी.

पीईटी और पीएसटी परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2020 से 8 नवंबर 2020 तक किया गया था.

प्रोविजनल आंसर-की 13 दिसंबर 2021 को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 18 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया था. कांस्टेबल जनरल और कांस्टेबल (ड्राइवर) के कुल 5000 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.