Home देश PF Balance: पीएफ बैलेंस चेक करना है बहुत आसान, मिस्ड कॉल से...

PF Balance: पीएफ बैलेंस चेक करना है बहुत आसान, मिस्ड कॉल से भी मिल सकती है जानकारी

0

अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन या ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) में आपका भी अकाउंट होगा, जिसमें आपके वेतन का कुछ हिस्सा जमा होता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ (PF) का पैसा उनकी जिंदगी भर की कमाई होती है. ईपीएफओ (EPFO) के सदस्य घर बैठे अपने पीएफ के बैलेंस (PF Bance) की जांच कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल के जरिए
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से एक संदेश मिलेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डिटेल मिल जाएगी. यह कॉल यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा.

एसएमएस के जरिए
अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्‍टर्ड है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्‍यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. यह एसएमएस यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा.

ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए
– इसके लिए आपको ईपीएफए की वेबसाइट पर जाना होगा.
– यहां Employee Centric Services पर क्लिक करें.
– अब View Passbook पर क्लिक करें.
– पासबुक देखने के लिए UAN से लॉगइन करें.