Home शिक्षा उम्मीदवारों ने परीक्षा स्थगित करने की उठाई मांग, ऑनलाइन याचिका पर किए...

उम्मीदवारों ने परीक्षा स्थगित करने की उठाई मांग, ऑनलाइन याचिका पर किए हस्ताक्षर

0

ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग, GATE 2022 परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों ने इसे स्थगित करने की मांग की है. उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा (GATE 2022) स्थगित करने की मांग को लेकर एक ऑनलाइन याचिका चलाई जा रही है, जिसमें अब तक 7000 उम्मीदवारों ने हस्ताक्षर किए हैं. उम्मीदवारों की मांग है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिलहाल परीक्षा (GATE 2022) स्थगित कर दी जाए.

गौरतलब है कि इस वर्ष गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया जा रहा है. जिसके लिए लगभग 8 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. आईआईटी खड़गपुर द्वारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहले शिफ्ट सुबह 9:00 से 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

लेकिन परीक्षा को लेकर कई उम्मीदवारों का कहना है कि कोरोनावायरस का ओमीक्रॉन वेरिएंट कई राज्यों में गंभीर रूप से फैल गया है. ऐसे में अगर परीक्षा स्थगित नहीं की जाती है तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों ने फिलहाल इसे स्थगित करने की मांग की है.