Home प्रदेश शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, व्यापम भर्तियों में इन्हें मिलेंगे अतिरिक्त अंक...

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, व्यापम भर्तियों में इन्हें मिलेंगे अतिरिक्त अंक और आयु सीमा में छूट

0

मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी व्यापम द्वारा आयोजित भर्तियों के संबंध में बड़ा निर्णय लिया है. जिसके अनुसार अब विभिन्न वर्गों के उम्मीदवार जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, उन्हें एमपी व्यापम की भर्ती में आयु सीमा में छूट के साथ-साथ एक्स्ट्रा मार्क्स भी दिए जाएंगे.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में घोषणा करते हुए बताया कि विभिन्न वर्गो के उम्मीदवार जो शासकीय सेवा में कार्यरत हैं और एमपी व्यापम की भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें 5% अंक एक्स्ट्रा दिए जाएंगे. इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा भी ऐसे उम्मीदवारों के लिए 55 वर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया है.

गृह मंत्री ने स्थिति और स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले कर्मचारी, जो सेवा के दौरान परीक्षा देते हैं उन्हें छूट मिलेगी. साथ ही इनमें भूतपूर्व सैनिक, अतिशेष कर्मचारी एवं भारत-पाक संघर्ष में दिव्यांग या मृत सैनिक भी शामिल हैं.