Home शिक्षा क्या टल सकती हैं एमपी बोर्ड परीक्षाएं? जानिए शिक्षा मंत्री का क्या...

क्या टल सकती हैं एमपी बोर्ड परीक्षाएं? जानिए शिक्षा मंत्री का क्या कहना है

0

मध्यप्रदेश में आज यानी 1 फरवरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं. स्कूल खुलने के साथ ही अनुमान लगाया जा रहा था कि बोर्ड परीक्षाएं (MP Board Exam 2022) भी समय से आयोजित की जाएंगी, लेकिन मध्य प्रदेश शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए दूसरे संकेत दिए हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में 1 फरवरी से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुलने जा रहे हैं. वहीं बोर्ड परीक्षाओं (MP Board Exam 2022) को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी, लेकिन कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए तारीखों में बदलाव संभव है.

ऐसे में शिक्षा मंत्री के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अगर दोबारा से कोविड केसेस बढ़ते हैं तो परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी जाएंगी. हालांकि एमपी बोर्ड ने अब तक इस संबंध में अंतिम फैसला नहीं लिया है, लेकिन जल्द ही इस पर आधिकारिक घोषणा हो सकती है. ऐसे में छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.