Home देश School Reopen: देशभर के इन राज्यों में खुले स्कूल, जान लें आपके...

School Reopen: देशभर के इन राज्यों में खुले स्कूल, जान लें आपके राज्य का अपडेट

0

: कोरोना की तीसरे लहर के बाद अब परिस्थितियां सामान्य होते दिख रही हैं. जिसके बाद कई राज्यों ने स्कूल और कॉलेज खोलने (School Reopen) शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को गुजरात, दिल्ली, बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल और केरल में स्कूल खोले गए. इससे पहले कई राज्यों में 1 फरवरी से स्कूल शुरू हो गए थे.

इसके बाद फिलहाल देश के किन-किन राज्यों में स्कूल खुल गए हैं और ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं, इसकी जानकारी नीचे साझा की जा रही है.

School Reopen: पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में सोमवार से प्राइमरी एवं फ्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल गए. इसे पहले राज्य में 8वीं से 12वीं की ऑफलाइन कक्षाएं 3 फरवरी से शुरु हो गई थीं.

School Reopen: तेलंगाना
तेलंगाना राज्य में सभी कक्षाओं के लिए 1 फरवरी से स्कूल खोल दिए गए हैं.

School Reopen: असम
असम सरकार ने 15 फरवरी से राज्य में प्रतिबंधों में ढील देने की बात कही है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य भर में इस तारीख से स्कूल खोले जा सकते हैं.

School Reopen: कर्नाटक
कर्नाटक में 1 फरवरी से कक्षा 1 से लेकर 9वीं तक के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं.

School Reopen: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने 24 जनवरी से राज्य में स्कूल खोल दिए थे. अभिभावकों ने सरकार से अपील की थी कि स्कूल खोल दिया जाए. जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया था.

School Reopen: पुडुचेरी
यहां पर 4 फरवरी से सभी स्तर के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई है.