Home राजनीति  बीजेपी ने कितने मंत्रियों के काटे टिकट, किसकी बदली सीट और कौन...

 बीजेपी ने कितने मंत्रियों के काटे टिकट, किसकी बदली सीट और कौन है मैदान से बाहर, जानें सबकुछ

0

 भारतीय जनता पार्टी (BJP in UP) के उम्मीद्वारों की सूची आते ही सभी देखने लगते हैं कि किस-किस का कहां से टिकट कटा और कहां से किसको टिकट मिला. वैसे तो सत्ताधारी दल ने अपने ज्यादातर सीटिंग विधायकों के टिकट बरकरार रखे हैं, लेकिन टिकट कटने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है. ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि पार्टी ने अपने कितने मंत्रियों के टिकट काटे. निवर्तमान योगी सरकार में 22 कैबिनेट मंत्री, 8 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले और 21 राज्यमंत्री हैं. इनमें से ज्यादातर मंत्रियों को पार्टी ने फिर से मैदान में उतारा है. कुछ मंत्रियों का टिकट काटा गया है और कुछ के विधानसभा क्षेत्र में बदलाव किया गया है. मौजूदा सभी मंत्रियों की सीटों पर टिकटों की घोषणा हो चुकी है.

इस तरह कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्रियों की कुल संख्या फिलहाल 51 है. इनमें से तीन मंत्रियों के टिकट पार्टी ने काट दिए हैं.

1. मुकुट बिहारी वर्मा – योगी सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को पार्टी ने इस बार नहीं लड़ाया है. वे बहराइच की कैसरगंज सीट से विधायक हैं. हालांकि उनके बेटे गौरव वर्मा को पार्टी ने उनकी सीट से उतारा है. ऐसा कहा जा रहा है कि बेटे को राजनीति में स्थापित करने के लिए उन्होंने अपनी सीट उसे दिलवाई है.

2. स्वाति सिंह – योगी सरकार में महिला सशक्तीकरण और बाल विकास मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार की राज्यमंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया है. वे लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से विधायक हैं. उनकी जगह पूर्व ईडी अफसर राजेश्वर सिंह को उतारा गया है. स्वाति सिंह का टिकट कटने के पीछे उनका लगातार विवादों में रहने को कारण माना जा रहा है.

3. चौधरी उदयभान सिंह – खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्‍त्र उद्योग, सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम, निर्यात प्रोत्‍साहन विभाग में राज्यमंत्री उदयभान सिंह का भी टिकट काट दिया गया है. वे आगरा की फतेहपुर सीकरी से विधायक हैं. उनकी जगह चौधरी बाबूलाल को टिकट दिया गया है. कहा जा रहा है कि उदयभान सिंह की उम्र और चौधरी बाबूलाल के पक्ष में जातीय समीकरण को साधने के कारण ऐसा किया गया.

इनके अलावा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह चौधरी और जितिन प्रसाद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. सभी एमएलसी हैं. खास बात यह है कि एमएलसी रहते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या चुनाव लड़ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर नगर और केशव मौर्या कौशांबी की सिराथू सीट से लड़ रहे हैं.

ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कुल 22 कैबिनेट मंत्रियों में से 17 चुनावी मैदान में हैं. एक मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का टिकट काटकर उनके बेटे को दिया गया है, जबकि 4 एमएलसी होने के कारण चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. देखिये सूची कौन कहां से लड़ रहा है.

कैबिनेट मंत्री

1. योगी आदित्यनाथ – सीएम – गोरखपुर सदर
2. केशव प्रसाद मौर्या- डिप्टी सीएम – सिराथू, कौशाम्बी
3. सूर्यप्रताप शाही – कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान विभाग – पथरदेवा – देवरिया
4. सुरेश खन्ना – वित्‍त संसदीय कार्य एवं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग – शाहजहांपुर
5. सतीश महाना – महराजपुर, कानपुर
6. रमापति शास्त्री – मनकापुर, गोण्डा
7. जय प्रताप सिंह – बांसी, सिद्धार्थनगर
8. बृजेश पाठक – लखनऊ कैंट
9. चौधरी लक्ष्मीनारायण – छाता, मथुरा
10. श्रीकांत शर्मा – मथुरा
11. मोती सिंह – पट्टी, प्रतापगढ़
12. सिद्धार्थनाथ सिंह – इलाहाबाद पश्चिम
13. मुकुट बिहारी वर्मा – कैसरगंज (इनकी जगह इनके बेटे को टिकट)
14. आशुतोष टंडन – लखनऊ पूर्व
15. नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी – इलाहाबाद दक्षिण
16. महेन्द्र सिंह – एमएलसी (नहीं लड़ रहे हैं)
17. सुरेश राणा – थानाभवन, मुजफ्फरनगर
18. भूपेन्द्र सिंह चौधरी – MLC, चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
19 अनिल राजभर – शिवपुर, वाराणसी
20. श्री रामनरेश अग्निहोत्री – भोगांव, मैनपुरी
21. जितिन प्रसाद – MLC, चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
22. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा – MLC हैं, चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

बात अब स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों की. निवर्तमान योगी सरकार में कुल 8 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री हैं. 6 में से 2 चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इनमें से सिर्फ 1 स्वाति सिंह का टिकट काटा गया है. मंत्री अशोक कटारिया MLC हैं और चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. मंत्री श्रीराम चौहान की सीट बदली गयी है. वे संत कबीरनगर की धनघटा से विधायक हैं लेकिन, अब खजनी से लड़ रहे हैं.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1. उपेन्द्र तिवारी – फेफना, बलिया
2. स्वाति सिंह – टिकट कटा
3. नीकण्ठ तिवारी – वाराणसी दक्षिण
4. कपिलदेव अग्रवाल – मुजफ्फरनगर
5. सतीश चन्द्र द्विवेदी – इटवा, सिद्धार्थनगर
6. अशोक कटारिया – MLC नहीं लड़ रहे हैं.
7. श्रीराम चौहान – धनघटा से खजनी सीट बदल गयी. संत कबीरनगर
8. रविन्द्र जायसवाल – वाराणसी उत्तर

योगी सरकार में कुल 21 राज्यमंत्री हैं. इनमें से 19 चुनावी मैदान में हैं. एक मंत्री का टिकट काटा गया है. एक की सीट बदली गयी है और एक MLC होने के कारण चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. देखिये सूची

राज्यमंत्री

1. गुलाब देवी – चंदौसी, संभल
2. जय प्रकाश निषाद – रूद्रपुर देवरिया
3. जय कुमार सिंह जैकी – फतेहपुर से विधायक हैं. अब बिन्दकी से लड़ेंगे.
4. अतुल गर्ग – गाजियाबाद
5. रनवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्मी सिंह – हुसैनगंज, फतेहपुर
6. मोहसिन रज़ा – MLC, चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
7. गिरीश चन्द्र यादव – जौनपुर
8. बल्देव औलख – बिलासपुर, रामपुर
9. मनोहर लाल मन्नू कोरी – महरौनी, ललितपुर
10. संदीप सिंह – अतरौलिया, अलीगढ़
11. सुरेश पासी – जगदीशपुर, अमेठी
12. अमिल शर्मा -शिकारपुर, बुलंदशहर
13. महेश चन्द्र गुप्ता – बदायूं
14. आनन्द स्वरूप शुक्ला – सीट बदलकर बलिया नगर से बैरिया, बलिया
15, जीएस धर्मेश – आगरा कैण्ट
16. लाखन सिंह राजपूत – दिबियापुर, औरैया
17. नीलिमा कटियार – कल्याणपुर, कानपुर
18. चौधरी उदयभान सिंह – फतेहपुर सीकरी से टिकट कटा. यहां से चौधरी बाबूलाल लड़ रहे हैं.
19. चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय – चित्रकूट
20. रमाशंकर पटेल – मड़िहान, मिर्जापुर
21. अजित सिंह पाल – सिकंदरा, कानपुर देहात

इस तरह 51 मंत्रियों में से 42 चुनावी मैदान में हैं. 6 MLC होने के कारण चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. 3 का टिकट काटा गया है और 2 की सीट बदली गयी है.