Home प्रदेश एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे कोरोना पॉजिटिव छात्र, जानें जरूरी...

एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे कोरोना पॉजिटिव छात्र, जानें जरूरी नियम

0

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं (MP Board 10th 12th Exam 2022). इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 (MP Board Exam 2022 Schedule) 17 फरवरी से शुरू हो रही है. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का माहौल और उसका खौफ देखते हुए परीक्षा केंद्रों (MP Board Exam Centre) पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

इन दिनों देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में काफी गिरावट देखी जा रही है. इसलिए बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2022) के ऑफलाइन आयोजन में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. लेकिन फिर भी हर परीक्षा केंद्र पर कोविड 19 प्रोटोकॉल (Covid 19 Protocol) का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. शिवराज सरकार (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने फैसला किया है कि इस साल कोरोना पॉजिटिव छात्र (Corona Positive Students) भी एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

4 हजार परीक्षा केंद्रों पर होंगे एग्जाम
एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 (MP Board Exam 2022) के सफल आयोजन के लिए 4 हजार परीक्षा केंद्र (MP Board Exam Centre) बनाए गए हैं. इन सभी पर कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. कोरोना पॉजिटिव छात्रों (Corona Positive Students) के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग से आइसोलेशन रूम (Isolation Room) बनाए जाएंगे. इससे अन्य छात्र कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से बच जाएंगे.

जारी किए गए हैं जरूरी निर्देश
एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 (MP Board Exam 2022) में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं (Board Exam Guidelines). स्कूल में प्रवेश से पहले ही छात्रों को अपने हाथ सैनिटाइज करने होंगे. छात्रों और शिक्षकों को एग्जाम सेंटर (MP Board Exam Centre) पर एंट्री से पहले अपना टेंपरेचर चेक करवाना होगा. सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा.