Home देश Bullet Train: 3.5 घंटे में नागपुर से पहुंचेंगे मुंबई, 350 किमी की...

Bullet Train: 3.5 घंटे में नागपुर से पहुंचेंगे मुंबई, 350 किमी की स्‍पीड से चलेगी बुलेट ट्रेन, जानिये सबकुछ

0

 केंद्र सरकार विभिन्‍न रेल रूटों (Rail Routes) पर बुलेट ट्रेन (Bullet Train) चलाने की योजना पर काम कर रही है. इस बीच भारतीय रेलवे ने महाराष्‍ट्र में नागपुर से मुंबई (Nagpur to Mumbai Bullet Train) के बीच अब बुलेट ट्रेन चलाने का प्रस्‍ताव रखा है. दोनों शहरों के बीच की 766 किमी की दूरी बुलेट ट्रेन के जरिये 3.5 घंटे में पूरी की जा सकेगी. इसे समृद्धि एक्‍सप्रेस वे के साथ बनाने का प्रस्‍ताव है.

350 किमी प्रति घंटा होगी रफ्तार
माना जा रहा है कि नागपुर से मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की स्‍पीड 350 किमी प्रति घंटा होगी. मौजूदा समय में 766 किमी की यह दूरी 12 घंटे में तय होती है. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने शनिवार को कहा कि प्रस्तावित मुंबई-नागपुर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, जिसे आमतौर पर बुलेट ट्रेन परियोजना कहा जाता है, उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) इस महीने के अंत तक या मार्च के पहले सप्ताह तक तैयार हो जाएगी.

डीपीआर पर चल रहा काम
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि केंद्र ने किसानों और कृषि क्षेत्र की मदद के लिए 1,900 किसान रेल सेवाएं चलाई हैं, जिसमें 50 फीसदी सब्सिडी दी जाती है. इस संबंध में 90 करोड़ रुपये की राशि पहले ही आवंटित की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि सात कॉरिडोर के लिए बुलेट ट्रेन की डीपीआर का काम चल रहा है.

नागपुर से इगतपुरी तक नहीं होगा भूमि अधिग्रहण
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दानवे ने उनसे इस प्रोजेक्‍ट को लेकर बैठक में चर्चा की है और दोनों शहरों के बीच बुलेट ट्रेन लोगों को सुगम यातायात मुहैया कराएगी. उनका कहना है कि इस परियोजना के तहत नागपुर अप से लेकर इगतपुरी तक भूमि अधिग्रहण नहीं करना होगा क्‍योंकि यह समृद्धि एक्‍सप्रेस वे के बराबर चलेगी. ऐसे में सिर्फ इगतपुरी से मुंबई के बीच ही भूमि अधिग्रहण की जरूरत होगी.

दानवे का कहना है कि यह प्रोजेक्‍ट एलिवेटेड होगा, ऐसे में किसानों को अपनी जमीन देने की जरूरत नहीं होगी. ट्रेन को सीधा कॉरिडोर चाहिए होगा. इगतपुरी के बाद एक मोड़ होगा, इसके लिए हम बुलेट ट्रेन का रास्‍ता बदलेंगे. इसकी डीपीआर रिपोर्ट में इसके स्‍टेशनों की जानकारी होगी.

मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर का काम शुरू
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने जानकारी दी है कि यह हाई स्‍पीड कॉरिडोर प्रोजेक्‍ट केंद्र सरकार की ओर से प्रस्‍तावित 7 कॉरिडोर में से एक है. वहीं मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर (Mumbai Ahmedabad Corridor) का काम शुरू हो चुका है. इस पर गुजरात के हिस्‍से में भूमि अधिग्रहण भी पूरा कर लिया गया है. 508 किमी लंबे मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर प्रोजेक्‍ट की लागत करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये है. इसकी लंबाई 508 किमी होगी.