Home देश FY22 में तेजी से बढ़ेगा देश का निर्यात, 410 अरब डॉलर पहुंचने...

FY22 में तेजी से बढ़ेगा देश का निर्यात, 410 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद: पीयूष गोयल

0

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को कहा कि देश से वस्तुओं के निर्यात (Merchandise Exports) का आंकड़ा चालू वित्त वर्ष में अब तक 380 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो चुका है और 2021-22 में इसके 410 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.

उन्होंने यह भी कहा कि भारत और कनाडा ने एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए औपचारिक रूप से बातचीत फिर से शुरू की है. इसे आधिकारिक तौर पर कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट यानी सीईपीए (CEPA) का नाम दिया गया है.

गोयल ने कनाडा की अपनी समकक्ष मैरी एनजी के सम्मान में आयोजित एक रात्रिभोज में कहा, ‘‘7 मार्च 2022 तक, हमारा वस्तुओं का निर्यात 380 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है. उम्मीद है कि वित्त वर्ष के अंत तक ये 410 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा. हमारा सेवाओं का निर्यात रिकॉर्ड 240 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहेगा.’’

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत का गेहूं निर्यात बढ़ा
यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के कारण वैश्विक कीमतों में उछाल के बाद भारत से गेहूं के निर्यात में तेजी आई है. हाल ही में खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा था कि देश से होने वाला कुल गेहूं निर्यात चालू वित्त वर्ष में अब तक 66 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर को छू चुका है. उन्होंने कहा था कि यह भारतीय निर्यातकों के लिए एक ‘अवसर’ है, क्योंकि गेहूं के अन्य वैश्विक उत्पादकों की तुलना में देश में गेहूं की नई फसल 15 मार्च से उपलब्ध होगी.