Home देश IPO News: आईपीओ लाने की तैयारी में सचिन बंसल की कंपनी Navi...

IPO News: आईपीओ लाने की तैयारी में सचिन बंसल की कंपनी Navi Tech, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

0

देश के आईपीओ बाजार में बहार है. एक के बाद कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) ला रही हैं. अब फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल (Sachin Bansal) की अगुवाई वाली फाइनेंशियल सर्विस कंपनी नावी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 3,350 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं.

बाजार से जुटाएगी 3,350 करोड़ रुपये

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी डीआरएचपी (DRHP) के अनुसार प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह नया इश्यू होगा और इसमें कोई भी ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है. नावी टेक्नोलॉजीज बाजार से 3,350 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

बंसल का नावी टेक्नोलॉजीज में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का निवेश

बंसल आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी कम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने अब तक नावी टेक्नोलॉजीज में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है. मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि आईपीओ के जून में खुलने की संभावना है.

साल 2018 में फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने बनाई थी कंपनी

बता दें कि अपने पहले वेंचर फ्लिपकार्ट को छोड़ने के बाद सचिन बंसल ने दिसंबर 2018 में अपने कॉलेज दोस्त अंकित अग्रवाल के साथ मिलकर फाइनेंशियल सर्विस कंपनी नावी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) की स्थापना की. नावी लेंडिंग, जनरल इंश्योरेंस, म्यूचुएल फंड, माइक्रो फाइनेंसिंग के काम में हैं