Home शिक्षा NETS 2022 Registration: NTA ने SHRESHTA, NETS के लिए शुरू किया रजिस्ट्रेशन

NETS 2022 Registration: NTA ने SHRESHTA, NETS के लिए शुरू किया रजिस्ट्रेशन

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने SHRESHTA, NETS के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. 9वीं, 11वीं के स्टूडेंट्स उच्च कक्षाओं के लिए आवासीय शिक्षा योजना में भाग ले सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट shreshta.nta.nic.in के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) ने लक्षित क्षेत्रों में उच्च कक्षाओं में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना (श्रेष्ठ (एनईटीएस))-2022 शुरू की है. NETS 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है.

कैसे होगा सेलेक्शन
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, NETS 2022 को पास करने के बाद छात्रों को SHRESHTA 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. NTA 7 मई, 2022 को परीक्षा आयोजित करेगा.

महत्वपूर्ण दस्तावेज
NETS 2022 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को नाम, जन्म तिथि, शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र / उपक्रम, आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे.

रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेप्स
-आधिकारिक वेबसाइट- shreshta.nta.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर उपलब्ध SHRESHTA-2022 लिंक के लिए पंजीकरण पर क्लिक करें.
-अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करने के लिए पहले रजिस्टर करें.
-अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
-NETS 2022 आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-फॉर्म भरें.
-प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
-आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.

छात्र योजना और परीक्षा से संबंधित अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.