Home अंतराष्ट्रीय  जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों से कहा-सरेंडर कर दो, हम इंसानों जैसा ही...

 जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों से कहा-सरेंडर कर दो, हम इंसानों जैसा ही बर्ताव करेंगे

0

रूस बीते 20 दिनों से यूक्रेन पर अटैक (Russia-Ukraine War) कर रहा है. रूस की हालत भी अब खराब होती जा रही है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रूसी सैनिकों को सरेंडर करने का ऑफर दिया है. जेलेंस्की ने अपने नए वीडियो मैसेज में कहा, ‘यूक्रेनी लोगों की ओर से हम आपको जीने का मौका देते हैं. अगर आप हमारी सेना के सामने आत्मसमर्पण करते हैं, तो हम आपके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे जैसा इंसानों के साथ किया जाना चाहिए.’

जेलेंस्की ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, ‘रूसी सैनिकों के लिए जंग अब एक बुरा सपना बन गई है. रूसी सैनिक युद्ध के मैदान से भाग रहे हैं. यूक्रेनी सेना के लिए अपने हथियार तक छोड़कर जा रहे हैं.’

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक हमले का आज 20वां दिन है लेकिन कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में रूसी बमबारी के बाद भी रूसी सेना को बढ़त बनाने में बहुत मुश्किल हो रही है. पुतिन के सहयोगियों ने भी इसे माना है. इस बीच अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि रूस का जमीनी हमला लगभग रुक सा गया है. ब्रिटेन के एक रक्षा सूत्र ने कहा, ‘यूक्रेन की जंग में रूस के हथियार खत्‍म होते जा रहे हैं. उसके सैनिक कम पड़ते जा रहे हैं और ऊर्जा भी खत्‍म होती जा रही है. अब उनके पास इसे समाप्‍त होने में मात्र 14 दिन का ही समय बचा है.’

रूस सीरियाई भाड़े के सैनिकों को दे रहा प्रशिक्षण: यूक्रेन
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के अनुसार, सीरिया में भाड़े के सैनिकों के लिए भर्ती केंद्र खोले गए हैं, जहां हाल के दिनों में एक हजार से अधिक लोगों की भर्ती की गई है और लगभग 400 लोग रूस पहुंच चुके हैं. यूएनआईएएन की खबर में बताया गया है कि रूस के रोस्तोव और गोमेल क्षेत्रों में यूक्रेन की सीमा के पास उनके रहने और प्रशिक्षण के लिए शिविर लगाए गए हैं.

जनरल स्टाफ के अनुसार, ‘रूसी सैनिक यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए अपने क्षेत्र में हथियार जमा करना जारी रखे हुए हैं.’ यूक्रेन के सशस्त्र बलों के अनुसार, सीरियाई भाड़े के सैनिकों की टुकड़ियों का गठन किया जा रहा है, जो इनाम के लिए रूसी कमांडरों के आपराधिक आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार हैं.