Home देश पुणे-मुंबई मार्ग की 4 ट्रेनों में इसी महीने से जनरल टिकट वालों...

पुणे-मुंबई मार्ग की 4 ट्रेनों में इसी महीने से जनरल टिकट वालों को सफर की इजाजत, लेकिन

0

 पुणे और मुंबई (Pune-Mumbai) के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों में इसी महीने से जनरल टिकट वालों को भी सफर की इजाजत मिलेगी. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) की ओर से जारी निर्देशों में यह बात कही गई है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के अधिकारियों के मुताबिक 22 मार्च से इस मार्ग की 4 ट्रेनों में कुछ डिब्बे जनरल टिकट वालों के लिए तय कर दिए जाएंगे. इनमें बिना पूर्व-आरक्षण के भी लोग सफर कर सकेंगे. इन ट्रेनों में डेक्कन क्वीन, सीएसएमटी-पुणे इंटरसिटी, इंद्रायणी और सिंहगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं. इनमें डेक्कन-क्वीन एक्सप्रेस में 4 डिब्बे अनारक्षित टिकट वालों के लिए निर्धारित किए गए हैं. जबकि सिंहगढ़ एक्सप्रेस में जनरल टिकट वालों के लिए 6 कोच होंगे. अन्य दोनों ट्रेनों में 3-3 डिब्बे इस तरह के यात्रियों के लिए तय किए गए हैं.

याद दिला दें कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के फैलाव के बाद ट्रेनों में सामान्य टिकट वाले यात्रियों के सफर पर रोक लगा दी गई थी. आरक्षित टिकट वाले यात्रा कर पा रहे थे. लेकिन अब चूंकि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, तो विभिन्न मार्गों पर जनरल टिकट वालों को भी यात्रा की सुविधा दी जा रही है. हालांकि यह सुविधा भी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिल सकेगी, जो कोरोना टीके (Corona Vaccine) की दोनों खुराक ले चुके होंगे.
सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों ने भी कहा है, ‘पुणे-मुंबई रेल मार्ग की जिन ट्रेनों में सामान्य टिकट वाले यात्रियों को सफर की सुविधा दी जा रही है, उनमें भी राज्य सरकार के निर्देश लागू होंगे. इनके तहत सामान्य टिकट सिर्फ उन्हीं लोगों को जारी किए जाएंगे, जो कोरोना टीके (Corona Vaccine) की दोनों खुराकें ले चुके हैं. या फिर जिनके पास यूनिवर्सल यात्रा पास होंगे. सरकार के इन नियम-कायदों को रेलवे अपनी ओर से बदल नहीं सकता.’