Home अंतराष्ट्रीय Russia Ukraine War: बाइडेन का पुतिन पर फिर हमला, अब रूस के...

Russia Ukraine War: बाइडेन का पुतिन पर फिर हमला, अब रूस के राष्‍ट्रपति को बताया ठग

0

रूस (Russia) लगातार यूक्रेन (Ukraine) पर हवाई हमले कर रहा है. रूस की सेना यूक्रेन के कई शहरों में पहले ही घुस चुकी है. शुक्रवार को युद्ध का 23वां दिन है. कई देश रूस पर जंग खत्‍म करने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन रूस पी‍छे हटने को तैयार नहीं है. इस बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir putin) पर फिर निशाना साधा है. उन्‍होंने पुतिन को हत्‍यारा तानाशाह और ठग बताया है. यह जानकारी यूक्रेन की मीडिया कीव इंडिपेंडेंट ने दी है. इससे पहले बाइडेन पुतिन को वॉर क्रिमिनल कह चुके हैं.

वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, ‘हम रूस पर दबाव बढ़ाना जारी रखेंगे, जब तक कि वो इस युद्ध को समाप्त नहीं कर देता. हम यूक्रेनी लोगों को जीवन रक्षक सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पुष्टि की कि रूस की ओर से यूक्रेनी शहर पर हुए हमले में मरने वालों लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. हालांकि मंत्रालय ने मारे गए अमेरिकी की पहचान तत्काल जाहिर नहीं की है. यह दूसरा अमेरिकी नागरिक है जो यूक्रेन युद्ध में मारा गया है. पिछले सप्ताह पत्रकार और फिल्मकार ब्रेंट रेनॉड की भी मौत हो गई थी.

चर्नीहिव पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि शहर पर तोपों से भारी गोलाबारी की जा रही है और मारे गए आम लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. स्थानीय गवर्नर वियाचेस्लेव चाउस ने यूक्रेनी टीवी को गुरुवार को बताया कि चर्नीहिव राजधानी कीव से उत्तर में स्थित है और गत 24 घंटे के दौरान 53 शवों को मुर्दाघरों में पहुंचाया गया है जिनकी मौत रूसी हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई में हुई है.

वहीं दुनिया की शीर्ष सात अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-7 के विदेश मंत्रियों ने रूस से अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत के आदेश का अनुपालन करने की मांग की है जिसमें रूस को यूक्रेन पर हमले रोकने और सेना वापस बुलाने को कहा गया है. जी-7 समूह के शीर्ष राजनयिकों ने एक संयुक्त बयान में मारियुपोल सहित अन्य शहरों की रूसी घेराबंदी की निंदा की और हमलों को आम नागरिकों पर अंधाधुंध हमला करार दिया.