Home विदेश China Plane Crash: बोइंग 737 प्लेन का ब्लैक बॉक्स बरामद, अब सामने...

China Plane Crash: बोइंग 737 प्लेन का ब्लैक बॉक्स बरामद, अब सामने आएगी हादसे की वजह

0

चीन में बोइंग विमान के क्रैश (China Plane Crash) होने की वजह से अब सामने आ सकती है. क्योंकि प्लेन का ब्लैक बॉक्स (Black Box) बरामद कर लिया गया है. बुधवार को चीन के सिविल एविएशन (Civil Aviation) अधिकारी ने बताया कि, दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. सोमवार को फ्लाइट स्टाफ समेत 132 यात्रियों को लेकर जा रहा यह प्लान पहाड़ों के बीच क्रैश हो गया था.

चीन में सिविल एविएशन अथॉरिटी के प्रवक्ता लियू लुसोंग ने संवाददाताओं से कहा, “चाइना ईस्टर्न से जाने वाली MU5735 का फ्लाइट रिकॉर्डर 23 मार्च को मिल गया है. सोमवार दोपहर 1 बजे के बाद कुनमिंग शहर से उड़ान भरने के बाद यह प्लेन गुआंगझोउ में निर्धारित अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचा.

MU 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के Kunming शहर के Changshui एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इसे 3 बजे तक Guangzhou पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया. पहाड़ों के बीच प्लेन के क्रैश होने से भीषण आग लग गई थी. हालांकि इस हादसे के बाद अब तक किसी यात्री के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

रडार सिस्टम से पता चला है कि वूझहोउ सिटी में विमान से संपर्क टूट गया. करीब 12 बजे यह प्लेन 29 हजार फीट की ऊंचाई पर था. लेकिन 135 सेकंड बाद यह विमान 9,075 फीट तक उतर आया था और कुछ ही पलों में यह विमान हादसे का शिकार हो गया.

इस हादसे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुख जताते हुए कहा कि इस खबर को सुनकर वे हैरान हैं. घटना के बाद राष्ट्रपति जिनपिंग ने सघन तलाशी अभियान और राहत व बचाव कार्य के लिए आदेश दिए थे.चीन में 132 यात्रियों को लेकर जा रहे बोइंग विमान के क्रैश होने के बाद भारतीय उड्डयन महानिदेशालय ने बड़ा फैसले लेते हुए भारतीय एयरलाइंस कंपनीज़ के बेड़े में शामिल बोइंग 737 अतिरिक्त निगरानी पर रखा जा रहा है.