Home देश ब‍िना र‍िजर्वेशन सफर करने वाले यात्र‍ियों को रेलवे का तोहफा, इन राज्‍यों...

ब‍िना र‍िजर्वेशन सफर करने वाले यात्र‍ियों को रेलवे का तोहफा, इन राज्‍यों के ल‍िए एक अप्रैल से चलेंगी ये स्‍पेशल ट्रेनें

0

 भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए शॉर्ट रूट पर अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. इन सभी को खासकर हिसार-लुधियाना, लुधियाना-चुरू, चुरू-लुधियाना व लुधियाना-हिसार के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित क‍िया जाएगा. इन अनर‍िजर्व ट्रेनों (Unreserved Trains) के संचालन से हर‍ियाणा, पंजाब और राजस्‍थान राज्‍यों का सफर करने वाले यात्र‍ियों को बड़ा फायदा म‍िल सकेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार अनरिजर्व ट्रेनों के संचालन से यात्र‍ियों का सफर आसान हो सकेगा. पंजाब, हर‍ियाणा और राजस्‍थान राज्‍यों के खास शहरों के बीच इन ट्रेनों का संचालन एक अप्रैल से शुरू होगा. इन रूट पर चलने वाली स्‍पेशल ट्रेनें न‍िम्‍न प्रकार से होंगी:-

1. ट्रेन संख्या 04743 हिसार-लुधियाना अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.22 से अग्रिम आदेशों तक हिसार से प्रतिदिन 05.35 बजे रवाना होकर 10.10 बजे लुधियाना पहुंचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में बरवाला, जाखल, लेहरा गागा, सुनाम उधमसिंह, संगरूर, धूरी, मलेर कोटला एवं अहमदगंढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

2. ट्रेन संख्या 04744 लुधियाना-चुरू अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.22 से लुधियाना से प्रतिदिन 15.20 बजे रवाना होकर 23.45 बजे चुरू पहुंचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में अहमदगंढ़, मलेर कोटला, हिम्मताना, धूरी, संगरूर, सुनाम उधमसिंह, जाखल, हिसार, चडोद, नलोई बडवा, सिवानी, झुंपा, लासेरी, सादुलपुर, डोकवा, हदयाल, दुधवाखारा, सिरसला एवं आसलू स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

3. ट्रेन संख्या 04745 चुरू-लुधियाना अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.04.22 से चुरू से प्रतिदिन 05.15 बजे रवाना होकर 13.45 बजे लुधियाना पहुंचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में आसलू, सिरसला, दुधवाखारा, हदयाल, डोकवा , सादुलपुर, लासेरी, झुंपा, सिवानी, नलोई बडवा, चडोद, हिसार, उकलाना, जाखल, लेहरा गागा, सुनाम उधमसिंह, संगरूर, धूरी, मलेर कोटला एवं अहमदगंढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

4. ट्रेन संख्या 04746 लुधियाना-हिसार अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.22 से अग्रिम आदेशों तक लुधियाना से प्रतिदिन 17.20 बजे रवाना होकर 21.55 बजे हिसार पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में मलेर कोटला, धूरी, संगरूर, सुनाम उधमसिंह एवं जाखल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.